‘टिप्पणी घटिया, दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली,’ सोनिया गांधी के बयान पर राष्ट्रपति भवन का जवाब
कांग्रेस की गरीब विरोधी झलक दिखी
भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की। जवाब में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें पहले देश को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी के बयान से कांग्रेस की अभिजात्यवादी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है।
बिना शर्त माफी मांगे कांग्रेस
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि, “ऐसे शब्दों का जानबूझकर इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी की अभिजात्य, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी झलक दिखती है। मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति और भारत के आदिवासी समुदायों से बिना शर्त माफी मांगे।
‘राहुल गांधी पुअर थिंग’
किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस को घेरा
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कांग्रेस से माफी मांगने को कहा। रिजिजू ने कहा कि मैं सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के बयान की निंदा करता हूं। हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला, कमजोर नहीं हैं। द्रौपदी मुर्मू ने देश और समाज के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और वे कल्पना भी नहीं कर सकते कि उन्होंने किस तरह का काम किया है। उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।