रश्मि टैरेंस बनी आईआईए की महिला विंग की कनवीनर

रश्मि टैरेंस बनी आईआईए की महिला विंग की कनवीनर
  • सहारनपुर में आईआईए की महिला विंग की पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते चैप्टर चेयरमैन।

सहारनपुर [24CN]। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में दस महिला उद्यमियों ने सदस्यता ग्रहण की। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने महिला विंग का गठन करते हुए रश्मि टैरेंस को कनवीनर, श्रीमती शैली साहनी, ओमना सुनेजा व डा. पूनम भार्गव को सह कनवीनर के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। आईआईए सभागार में आयोजित सभागार में दस महिला उद्यमियों ने आईआईए की सदस्यता ग्रहण की। चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने महिला विंग का गठन करते हुए रश्मि टैरेंस को कनवीनर, शैली साहनी, ओमना सुनेजा व पूनम भार्गव को सह कनवीनर नियुक्त करने की घोषणा की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमोद सडाना ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं अपनी बुद्धि व परिश्रम के बल पर अभूतपूर्व सफलता हासिल कर रही हैं। आज के परिप्रेक्ष्य में महिलाएं कारपोरेट घरानों, वैज्ञानिक, शैक्षणिक, बूटीक सहित अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, राष्ट्रीय सचिव संजय बजाज, हरियाणा प्रभारी आर. के. धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. हरजीत सिंह, सुनील सैनी, पूनम बाली, मीना त्यागी, दिव्या, तानिया, सोनिया नारंग, उषा कपिल, ज्योति चौधरी, कोमल सोना, अनूप खन्ना, विनय दहुजा, स. परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia