Rapid Metro Rail Latest Updates: सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक एलिवेटेड हिस्से के निर्माण कार्य को मिलेगी रफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल परियोजना के सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक एलिवेटेड हिस्से के निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिए गाजीपुर सब्जी मंडी के सामने कास्टिंग यार्ड बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (National Capital Region Transport Corporation) ने यहां पांच साल के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) से जमीन किराए पर ली है। यहां पर बता दें कि अगले कुछ सालों के दौरान दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर एक घंटे कम हो जाएगा। मेरठ और गाजियाबाद के बीच ट्रैक और पिलर बनाने का काम तेज हो गया है।
जमीन को समतल करने का काम शुरू
जिस जमीन को कास्टिंग यार्ड बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने लीज पर लिया है, वहां झाड़ियां थीं। गंदगी का अंबार लगा हुआ था। लीज पर लेते ही एनसीआरटीसी ने वहां सफाई करा दी है। अब जेसीबी मशीनों की मदद से जमीन को समतल कराया जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद चारदीवारी की जाएगी। फिर मशीन और निर्माण सामग्री लाई जाएगी। वहीं, इस बाबत एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि यार्ड में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
बनेंगे स्लैब और सेगमेंट
कास्टिंग यार्ड में रैपिड रेल कॉरिडोर के एलिवेटेड हिस्से के लिए स्लैब और सेगमेंट का निर्माण किया जाएगा। बाद में इनको ट्रक के जरिये निर्माण स्थल तक पहुंचा कर लांचिंग गैंट्री की मदद से पिलरों के बीच स्थापित कर एलिवेटेड हिस्सा तैयार किया जाएगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से निर्माण कार्य कम वक्त में तेजी से होता है।
जानिये- दिल्ली मेरठ रैपिड रेल के बारे में
- रैपिड रेल से महज 165 रुपये में 1 घंटे के अंदर दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा होगा।
- रैपिड रेल कोच का निर्माण गुजरात के सावली में मेक इन इंडिया पहल के तहत किया जा रहा है।
- 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन।
- स्टेशनों पर हर 5-7 मिनट में मिलेगी ट्रेन सुविधा।
- 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में ट्रेन सर्विस 2025 तक शुरू की जाएगी।
- कॉरिडोर में कुल 16 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।
- रैपिड रेल चलने से दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे से भी कम समय में पूरी होगी