आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठी बलात्कार पीडि़ता

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर धरने पर बैठी बलात्कार पीडि़ता
  • सहारनपुर में धरना स्थल पर बच्चों के साथ धरने पर बैठी बलात्कार पीडि़ता।

सहारनपुर [24CN] । नगर कोतवाली पुलिस द्वारा बलात्कार के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध बलात्कार पीडि़ता ने अपने बच्चों के साथ हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर धरना दिया तथा आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक बस्ती निवासी महिला ने बताया कि 29 मई 2020 को उनके ही मौहल्ले में रहने वाले नौशाद मिस्त्री व अनवर ने उसके साथ बलात्कार किया था जो तत्कालीन नुमाईश कैम्प चौकी इंचार्ज के दोस्त थे जिस कारण तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों आरोपियों को निर्दोष बताकर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया था। बाद में बलात्कार पीडि़ता ने विगत 5 अगस्त एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था तब जाकर आरोपियों के खिलाफ धारा-452, 376 आईपीसी में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बलात्कार पीडि़ता ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस सम्बंध में वह अनेक बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुकी है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा उसे न्याय नहीं मिल रहा है जिस कारण वह आज धरना देने को मजबूर हुई है।

Jamia Tibbia