Ranveer Allahbadia को बड़ी राहत, एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ शुरू करने की छूट; SC ने केंद्र को भी दिए अहम निर्देश

Ranveer Allahbadia को बड़ी राहत, एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ शुरू करने की छूट; SC ने केंद्र को भी दिए अहम निर्देश
नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ शुरू करने की छूट दी है।

इस शर्त पर मिली छूट

सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में चल रहे केस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था।रणवीर ने कोर्ट के आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसमें उन्हें अपने शो प्रसारित करने से रोक दिया गया था। रणवीर के वकील ने ये दलील दी कि उनके पास 280 कर्मचारी हैं और यह उनकी आजीविका है।

केंद्र सरकार को भी अहम निर्देश मिले

ये है पूरा मामला

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया को बीयर बाइसेप्स गाइ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने पिछले महीने रोस्ट शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक अभद्र टिप्पणी करके बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए शो में इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”इस टिप्पणी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसके बाद रणवीर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने तर्क दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं।

Jamia Tibbia