शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एण्ड लैंगवेजिज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
गंगोह [24CN] : दीपावली पर्व के उपलक्ष में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एण्ड लैंगवेजिज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में बी0एड0़, एम.ए, बी0काम आॅनर्स बी0एस0सी0 माइक्रोबाॅयलोजी एवं बी0एस0सी0 बायोटेक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के कुलपति प्रो0 (डाॅ0) रणजीत सिंह जी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शैक्षिक संस्थान विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते है। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह निरन्तर इस प्रयास में रहता है कि विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को उचित अवसर प्रदान किया जा सके।

संस्था के कुलसचिव डाॅ0 महीपाल सिंह जी एवं केयर टेकर सुफी जहीर अख्तर जी ने भी स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एण्ड लैंगवेजिज के शिक्षकों और प्रभिागियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहाना की। स्कूल ऑफ एजुकेशन में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः टोली नम्बर 1 (निशा पंाचाल, रश्मि देवी, आंचल देवी, विशाखा सैनी, मनसवी सैनी)टोली नम्बर 2 (शिवानी सैनी, दिव्या, दीपक, हिमाशंु, गौरव, सुदेश) टोली नम्बर 3 (इश्किा, कोमल, टिंक्ल, नंन्दनी, आकृति, आयुषी) ने प्राप्त किया। तथा स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एण्ड लैंगवेजिज में रंगोली, मेहंदी एवं दीया सजावट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः मेहंदी प्रतियोगिता में (साक्षी, नबिया, इनायत) दीया सजावट में (झलक, साक्षी, अदिति) तथा रंगोली प्रतियोगिता में दृष्टि एण्ड़ ग्रुप, झलक एण्ड अदिबा, सनी एण्ड ग्रुप ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो0 दिव्या प्रकाश, प्रो0 गुंजन अग्रवाल, सम्मिलित थी। डीन एवं हैड डाॅ0 प्रशांत कुमार ने सभी को दीपावली की शुभकामनाए देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों डाॅ0 विनोद यादव, रामजानकी, बलराम टोंक, ऋतु शर्मा, फुरकान त्यागी की सराहनीय भूमिका रही।
