फौजी पर हुए हमले को लेकर भड़के ग्रामीण, टोल पर हंगामा, तोड़फोड़, संगीत सोम पहुंचे, बोले यहीं आएं DM व SSP

रोहटा (मेरठ)। मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut-Karnal Highway) के भूनी टोल प्लाजा पर रविवार की देर शाम छुटटी पूरी होने के बाद कार से स्वजन के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर कार जा रहे सेना के जवान को टोलकर्मियों ने डंडों से बुरी तरह पीटा था। जवान को बचाने आए उसके दो भाईयों को भी हमलावरों ने मारपीट कर दी थी।
सोमवार को ग्रामीण की भीड़ टोल पर जुटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम ने घटना पर रोष व्यक्त किया। इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता होगी। वह टोल पर ही दोनों अधिकारियों को बुलाने की मांग अड़ गए।
इस दौरान सरूरपुर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद कुछ लोगों ने लाठी-डंडे लेकर टोल के शीशे, बूम बैरियर, कंप्यूटर आदि तोड़ दिए। जहां एक तरफ सीसीटीवी जमीन पर पड़े नजर आए, वहीं कंट्रोल रूम का भी शीशा टूट गया। टोल कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। ग्रामीण टोल के पास जाकर बैठ गए। सरधना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को समझाया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी तीन मांग रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस कंपनी पर टोल का टेंडर है, उसे निरस्त किया जाए। नए सिरे से टोल का टेंडर जारी करके क्षेत्र के लोगों को ना रखकर बाहरी लोगों को रखा जाए। जवान से मारपीट के मामले में आरोपितों पर रासुका लगाने की मांग की।
उधर, एसपी देहात व एसडीएम सरधना मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। सभी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण का आश्वासन दिया। हालांकि ग्रामीण धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी और एसएसपी से ही वार्ता होगी। पूर्व विधायक टोल पर ही दोनों अधिकारियों को बुलाने की मांग अड़ गए। संगीत सोम ने कहा कि फौजी पर हमले के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय थाना पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई।
फौजी पर हुए हमले की निंदा
अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख मनोज चौहान, अभिषेक व आदेश फौजी ने धरने के दौरान कहा कि टोल कर्मचारियों द्वारा लोगों से अभद्रता की जाती है, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। इसके अलावा कई सामाजिक व किसान संगठन पहुंचे। जिन्होंने सेना के जवान पर हुए हमले की निंदा की।
