यस बैंक के राणा कपूर ने बेचे 2.04 करोड़ शेयर, कभी कहा था- ये हीरे कभी नहीं बेचूंगा

यस बैंक के राणा कपूर ने बेचे 2.04 करोड़ शेयर, कभी कहा था- ये हीरे कभी नहीं बेचूंगा
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने अपने हीरे जैसे 2.04 करोड़ शेयरों को खुले बाजार में बेच दिया है। इन शेयरों की बिक्री के बाद राणा कपूर की बैंक में हिस्सेदारी मात्र 0.8 फीसदी रह गई है।  इसके अलावा बैंक में निवेश करने वाली अन्य कंपनियां जैसे कि यस कैपिटल और मॉर्गन क्रेडिट ने अपनी बची हुई 0.8 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया है।

13-14 नवंबर को बेच दिए शेयर

यस बैंक ने शेयर बाजार को सूचित करते हुए बताया कि संस्थापक व प्रमोटर्स ने 13-14 नवंबर को कुल 2.04 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। अब इनके पास कुल 900 शेयर बचे हैं। इस खबर के बाद बैंक के शेयरों में 2.66 फीसदी की कमी देखने को मिली और 64.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इससे पहले यस कैपिटल, मॉर्गन क्रेडिट और राणा कपूर ने 26 सितंबर को 552 लाख शेयरों को बेच दिया था। रिलायंस निप्पॉन लाइफ असेट मैनेजमेंट ने सितंबर के अंत में अपनी 3.92 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया था। इसके बाद नवंबर माह में शेयर बाजार के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 86.89 करोड़ रुपये के 1.30 करोड़ शेयरों को खरीदा था।

सितंबर 2018 में दिया था यह बयान

राणा कपूर ने सितंबर 2018 में यस बैंक के शेयरों की तुलना हीरों से की थी। तब राणा कपूर ने कहा था, “जैसे हीरा सदा के लिए होता है, वैसे ही यस बैंक के शेयर मेरे पास सदा के लिए रहेंगे। इन शेयरों को मैं अपनी तीन बेटियों और उनके बच्चों को दूंगा। इसके लिए मैं अपनी वसीयत में भी लिखूंगा कि एक भी शेयर को बेचा न जाए”।

इससे पहले कपूर और उनके परिवार के पास यस बैंक के 10.66 फीसदी शेयर थे, जो कि सभी निजी बैंकों के मुकाबले सबसे ज्यादा थे।


विडियों समाचार