महाराष्ट्र चुनाव: नामांकन वापस लेंगे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार? मनाने की कोशिशें तेज, रमेश चेन्नीथला खुद कर रहे बात

महाराष्ट्र चुनाव: नामांकन वापस लेंगे कांग्रेस के बागी उम्मीदवार? मनाने की कोशिशें तेज, रमेश चेन्नीथला खुद कर रहे बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने अपने बागी उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला खुद बागियों से बात कर रहे हैं। रमेश चेन्नीथला अब तक करीब 36 बागियों को खुद फोन कर बात कर चुके हैं। उनकी तरफ से सभी बागियों को यह आश्वासन दिया जा रहा है कि वे फिलहाल गठबंधन का साथ दें।भविष्य में पार्टी उनका ख्याल करेगी और उचित स्थान देगी।


विडियों समाचार