रमजान भी जारी है बिजली की कटौती , लोग परेशान

  • नगरवासियो ने एसडीएम से नगर मे नियमित विद्युत आपूर्ति कराने की मांग की

नकुड 6 मार्च इंद्रेश। मुकददस माहे रमजान मे भी नगर मे बिजली नियमित आपूर्ति नंही मिल पा रही है। नगर वासियो ने रमजान के मौके पर बिजली की नियमित आपूर्ति कराये जाने की मांग की है।

सभासद जुनैद असगर, हसीब निजामी, आमिर कुरैशी, अमीर आलम, असदज खान, हैदर अली, हाजी दिलशाद कुरैशी , नदीम निजामी आदि ने कहा कि रमजान का महिना चल रहा है। मुस्लिम सुबह सहरी से लेकर देर रात तक मस्जिदो में नमाज अता करते है। पंरतु बिजली की कटौती हाने से उन्हे बडी परेशानी का समाना करना पड रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी लोगो की परेशानी को नजर अंदाज कर रहे है। यही वजह है कि बिजली की कटौती पर अंकुश नंही लग रहा है।

उन्होने उपजिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर बिजली अधिकारियो से नगर मे बिजली की आपूर्ति नियमित कराने की मांग की है। ताकि नगर वासियो की समस्याओ का समाधान हो सके।


विडियों समाचार