Ram Mandir Nidhi Samarpan: अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए एक लाख, लोगों से की यह अपील

Ram Mandir Nidhi Samarpan: अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए एक लाख, लोगों से की यह अपील

नई दिल्लीl अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की निधि समर्पित करने की घोषणा की हैl प्रणिता सुभाष ने ट्विटर पर अपने योगदान की घोषणा करते हुए लिखा, ‘अयोध्या राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में मैं 1 लाख देने का संकल्प लेती हूंl मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनेl राम मंदिर निधि समर्पणl’ प्रणिता सुभाष का यह निर्णय सभी को पसंद आया हैl उनके इस आवाहन को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैl विश्व हिंदू परिषद के 5 कार्यकर्ता 10 करोड़ घरों में जाकर समर्पण निधि लेंगेl

प्रणिता सुभाष कन्नड़ फिल्म ‘राम अवतार’ में नजर आएंगीl इसके अलावा वह भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आनेवाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन की अहम भूमिका होगीl वह प्रियदर्शन की ‘हंगामा टू’ में भी नजर आने वाली हैl इस फिल्म में परेश रावल और शिल्पा शेट्टी भी होंगे।

आप सभी को ज्ञात होगा कि राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अयोध्या में निधि संकलन के अभियान की शुरुआत हो चुकी हैl यह निधि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से पूरे देशभर में एक अभियान के माध्यम से एकत्रित की जा रही हैl यह अभियान 15 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें हर कोई अपनी स्वेच्छा से समर्पण कर सकेगाl इस अभियान की कमान विश्व हिंदू परिषद ने अपने हाथों में ली हैl

प्रणिता सुभाष कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में दमदार अभिनय करने के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘पोर्की’ के साथ अपनी शुरुआत की थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी। उनकी लोकप्रिय फ़िल्में तेलुगु और तमिल भाषा में हैंl वह अटरिन्टिकी डारेडी, बावा, मासु एंगिरा मसिलामणि, और एन्क्कू वाएटी आदिमाइगल जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुकी है।


विडियों समाचार