Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 32 सेकंड का मुहूर्त, रामभक्तों के लिए होगा महायज्ञ
रामभक्तों को मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए होगा महायज्ञ
कोरोना संकट के कारण भूमि पूजन में शामिल न हो पाने वाले लाखों राम भक्तों को मंदिर निर्माण से जोड़ने के लिए मंदिर निर्माण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि ट्रस्ट की भावना थी राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में वे सारे लोग शामिल हों जिन्होंने राम मंदिर निर्माण आंदोलन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन का प्रसारण दूरदर्शन पर लाइव होगा। उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया कि शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर दिव्य भव्य अवसर का स्वागत करें। ट्रस्ट की भी भावना सबको यहां के कार्यक्रम में शामिल करने की थी लेकिन वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है।
फूल प्रूफ सुरक्षा रहेगी पीएम के कार्यक्रम में
पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त के अयोध्या दौरे पर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। खास तौर पर उन रास्तों पर जहां से पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करेंगे। सुरक्षा का दायरा बढ़ा कर 7 जोन में कर दिया गया है। डीएम एके झा के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
राम मंदिर के लिए अयोध्या पहुंची चांदी की ईंट
अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में गाजियाबाद में तैयार चांदी की ईंट भी लगेगी। जिले से चार सराफा व्यापारियों का दल मंगलवार को इसे लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुआ। बुधवार को वहां के ट्रस्ट को समर्पित करके वापस लौटेंगे। गाजियाबाद सराफा असोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने बताया कि इसमें कुल 122 व्यापारियों ने सहयोग किया है। इसमें तीन मुस्लिम भाई भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 22 किलो 600 ग्राम की इस ईंट की कीमत 14 लाख 60 हजार के करीब है।
इसलिए हरे रंग की पोशाक पहनेंगे भगवान राम
भगवान राम, उनके भाई-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 5 अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमिपूजन’ के अवसर पर रत्नजड़ित पोशाक पहनेंगे। रामदल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने भगवान की मूर्तियों पर ये पोशाक पहनाएंगे। इन पोशाकों पर नौ तरह के रत्न लगाए गए हैं। भगवान के लिए वस्त्र सिलने का काम करने वाले भगवत प्रसाद ने कहा कि भगवान राम हरे रंग की पोशाक पहनेंगे। भूमि पूजन बुधवार को होना है और इस दिन का रंग हरा होता है।
Video-कारसेवकों से सुनिए अयोध्या आंदोलन के संघर्ष की कहानी
कारसेवकों से सुनिए अयोध्या आंदोलन के संघर्ष की कहानी
32 सेंकड के मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में तैयारी जोरों पर हैं। 5 अगस्त को साढ़े 11 बजे पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि करेंगे। पीएम को 32 सेकंड के मुहूर्त में भूमि पूजन करना है।
एक रंग में रंगने लगी अयोध्या
मंदिर निर्माण उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राम नगरी को सजाया और संवारा जाने के साथ अयोध्या के प्रमुख मार्ग पर एक कलर से भवनों को रंगा जाने लगा है ,तो दूसरी तरफ साउंड सिस्टम के माध्यम से भक्ति संगीत और रामधुन गुंजायमान होने लगे हैं। शासन प्रशासन की तैयारियां इस तरह की है कि पीएम नरेंद्र मोदी नगर में प्रवेश करें तो उन्हें पीले कलर में सभी भवन नजर आए। टेढ़ी बाजार से लेकर नया घाट तक सभी भवनों को एक कलर में रंगा जाने लगा है।
Video-Video: राम मंदिर का भव्य भूमि पूजन, योगी सरकार की बड़ी तैयारी
Video: राम मंदिर का भव्य भूमि पूजन, योगी सरकार की बड़ी तैयारी
सीताकुंड से मिट्टी और गोमती से जाएगा जल
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर से रज यात्रा निकाली जाएगी। अनूप शुक्ला और डॉ. कुलभूषण शुक्ला ने बताया कि सीताकुंड से मिट्टी और गोमती नदी से जल लेकर अयोध्या के लिए सुबह रज यात्रा निकाली जाएगी।
मंदिर के साथ भविष्य को गढ़ने लगे ‘अयोध्यावासी’
मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की आबोहवा में भविष्य के विकास की नई- नई तस्वीरें यहां के लोगों के जेहन में तैरने लगी है। पूर्व राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी भरत लाल गुप्ता मंदिर निर्माण से उत्साहित हैं। प्रसिद्ध कथा वाचक प्रभंजनानंद शरण कहते हैं कि मंदिर निर्माण के लिए मेरे राम आ गए हैं। अब त्रेता युग की अयोध्या पूरे विश्व को फिर दिखेगी।
एक रंग में रंगने लगी है अयोध्या
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर अयोध्या के प्रमुख मार्ग पर एक रंग से भवनों को रंगा जाने लगा है। रास्ते में पड़ने वाले सभी भवन पीले दिखाई देने लगे हैं। टेढ़ी बाजार से लेकर नया घाट तक सभी भवनों रंगा जाएगा। साथ ही प्रयागराज की एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से 3000 साउंड बॉक्स लगाकर पूरे अयोध्या में राम धुन और भक्ति संगीत बजाए जा रहे हैं।
राम मंदिर जैसा दिखेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन
अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर बनने की तारीख तय होने के साथ ही रेलवे ने भी अपने स्टेशन को भव्य स्वरूप देने का काम तेज कर दिया है। स्टेशन पर शिखर बनाने का काम चल रहा है। पूरा स्टेशन रंगरोगन करने के साथ ही टाइल्स और ग्रेनाइट लगाने में कारीगर दिन रात जुटे हैं। अफसरों का दावा है कि अगले साल तक अयोध्या स्टेशन राम जन्मभूमि की मंदिर की डिजाइन में दिखाई देगा।