केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव बोले- आतंकवाद का कोई धर्म नहीं

केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव बोले- आतंकवाद का कोई धर्म नहीं

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने का न्यौता सभी राजनीतिक दलों को भेजा गया है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘कश्मीर में जो हुआ बहुत दुखद है। ऑल पार्टी मीटिंग में समाजवादी पार्टी की तरफ से रामगोपाल यादव शामिल होंगे। वह अपना रक्ष रखेंगे और घटना की हम निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। किसी भी राजनीतिक दल को कश्मीर की घटना का फायदा उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

क्या बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर भी सरकार को नजर रखनी चाहिए। अग्निवीर व्यवस्था पर हमारे सवाल हमेशा से हैं। जो फैसले केंद्र लिए उससे भी कठोर फैसले लेने चाहिए और फैसलों का पालन कठोर होना चाहिए। केंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ जो फैसले लिए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं।’ वहीं भाजपा के खिलाफ विज्ञापन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘आपदा में भाजपा अपनी सत्ता और अवसर ढूंढती है। भाजपा से अपील है कि देश की सुरक्षा को जुमला ना बनाएं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन परिवारों के दर्द को भाजपा समझे।’

असुदुद्दीन ओवैसी की अपील

वहीं सर्वदलीय बैठक को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि संसद में सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि केंद्री संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू से उन्होंने बुधवार की रात की है और उन्हें बताया गया है कि केंद्र सरकार केवल 5 या 10 सांसदों वाले राजनीतिक दलों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *