जिला कारागार में धूमधाम के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
सहारनपुर में भाइयों से मिलने के लिए जिला कारागार के मुख्य द्वार पर लाइन में खड़ी बहनें।
सहारनपुर। जिला कारागार में रक्षाबंधन पर्व श्रद्धा, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कारागार में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए काफी संख्या में बहनें पहुँची। बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार का धागा बांधकर उनकी लंबी उम्र एवं जेल से शीघ्र रिहाई की कामना की।
गौरतलब है कि आज सुबह से ही जिला कारागार में निरूद्ध भाइयों की बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए पहुंची। इस दौरान जिला कारागार के मुख्य द्वारा पर महिलाओं की काफी लम्बी कतार लग गई थी। भारी व्यवसिा के बीच निर्धारित समय जिला कारागार का मुख्य द्वारा बहनों को भाइयों से मिलने के लिए खोला गया तथा बारी-बारी से महिलाएं अपने भाइयों से मिली और उनकी कलाई पर राखी बांधी।
इस दौरान माहौल काफी भावुक हो गया था तथा बहनें अपने आंसू नहीं रोक पाई। इस अवसर पर जिला कारागार की जेल अधीक्षका अमिता दुबे ने सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी।