प्रजापिता ब्रहमाकुमार ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र मे मनाया गया रक्षाबंधन

नकुड 7 अगस्त इंद्रेश। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नकुड सेवा केंद्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस मौके पर सेवा केंद्र की संचालिका बीके संगीता ने कहा कि जीवन मे पवित्रता न होने के कारण मनुष्य सुख, शांति व व अंानंद का अनुभव नंही कर पा रहा है। यही वजह है कि संबधो मे प्रेम, सदभाव व सम्मान का अभाव है। पर्वो के अध्यात्मिक रहस्यो को न जानने के कारण पर्व एक पंरपरा भर बनकर रह गये है। राखी का पर्व हमे अपने चरित्र की रक्षा कर चरित्रवान बनने व सदगुणो को धारकर करने का संदेश देता हैं ।

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि अपनी सनातन पंरपरा व संस्कृति को बचाने के लिये प्रण ले । ताकि आने वाली पीढिया हमे अच्छी नजर से देख सके। इस मौके पर बीके एकता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शशी ने सभी अतिथियो को तिलककर रक्षासुत्र बांधा। कार्यक्र मे पवन अग्रवाल, अशोक , सत्यपाल, अरंविंद, रमेश, बाबूराम, सुभाष, सतीश बिजेंद्र आदि उपस्थित रहे।