नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को राज्यसभा के नामांकन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि गांधी परिवार अपनी मंडली से आगे नहीं देख सकता। भाजपा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए स्थानीय लोगों को नामांकन से इनकार करके अपनी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इकाइयों को निराश किया है। भाजपा आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा कि चिंतन शिविर से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं हुई।
‘कांग्रेस ने राजस्थान के लोगों का किया अपमान’
अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक भी सक्षम व्यक्ति नहीं मिला? क्या अशोक गहलोत ने राजस्थान के हित को गांधी परिवार के लिए गिरवी रख दिया है ताकि वह मुख्यमंत्री बने रह सकें? यह राजस्थान के लोगों का अपमान है।
नेताओं में बढ़ रहा असंतोष- डा सतीश पुनिया
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष डा सतीश पूनिया (Rajasthan BJP president Dr Satish Poonia) ने कहा कि राज्यसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद चुनावी राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नेताओं में भी असंतोष बढ़ रहा है क्योंकि पार्टी ने नामांकन के लिए बाहरी लोगों को चुना है।
कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और राजस्थान से मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा गया है। राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को 15 राज्यों में होंगे। इसके अलावा, कांग्रेस ने अजय माकन को हरियाणा, जयराम रमेश को कर्नाटक, विवेक तंखा को मध्य प्रदेश, पी. चिदंबरम को तमिलनाडु और इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से मैदान में उतारा है। हालांकि, कांग्रेस की इस लिस्ट से गुलाम नबी आजाद, पवन खेड़ा और आनंद शर्मा समेत कई कांग्रेसियों को मायूस होना पड़ा है। जिसके बाद पार्टी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
पवन खेड़ा और नगमा हुए नाराज
कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद से पार्टी के अंदर ही सियासी घमासान तेज हो गया है। कई नेताओं ने टिकट न मिलने के बाद अपनी नाराजगी जताई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का है। उन्होंने कांग्रेस की राज्यसभा लिस्ट आने के बाद ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई। वहीं, कांग्रेस नेता नगमा ने पवन खेड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि हमारी भी 18 साल की तपस्या इमरान प्रतापगढ़ी के आगे कम पड़ गई।