राजोआना मृत्यु दंड मामला: सुप्रीम कोर्ट से केंद्र को मिला आखिरी मौका, 2 सप्ताह के भीतर देना होगा जवाब

नई दिल्ली । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्या मामले में बलवंत एस राजोआना की याचिका पर निर्णय लेने के लिए केंद्र को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से दो सप्ताह का समय दिया गया है। कोर्ट की ओर से सोमवार को केंद्र के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है। सरकार की ओर से इसके लिए तीन सप्ताह का समय मांगा गया था ताकि मौजूदा हालात में इस मामले पर फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
चीफ जस्टिस बोबडे और जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रह्मण्यण ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘सरकार को तीन सप्ताह क्यों चाहिए और इसपर क्या हो रहा है? बेंच ने आगे कहा, ‘तीन सप्ताह का समय हमारे लिए काफी है। हमने आपको बताया था कि इसे 26 जनवरी तक निबटा दें और आज 25 जनवरी है।’ बेंच ने कहा, ‘हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं, दो सप्ताह।’