नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह आसियान की बैठक में हिस्सा लिया। आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की यह बैठक (ADMM-Plus) वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। यह बैठक आज सुबह 6.30 बजे हुई। एडीएमएम प्लस 10 आसियान सदस्य देशों और आठ संवाद भागीदारों यानी ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका को शामिल करने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। बैठक की मेजबानी ब्रुनेई रक्षा मंत्रालय ने की। ब्रुनेई इस साल आसियान समूह का अध्यक्ष है और वह सभी बैठकों की मेजबानी करेगा।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन, जापान, रूस और अमेरिकी रक्षा सचिव के अपने समकक्षों के साथ आभासी मंच साझा किया। जी-7, नाटो की बैठकों को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य रक्षा मंत्री क्या बोलते हैं। इस बैठक में चीनी रक्षा मंत्री भी मौजूद हैं।

बता दें कि एडीएमएम-प्लस 12 अक्टूबर 2010 को वियतनाम के हनोई में आयोजित किया गया था और पिछले साल इसकी स्थापना के एक दशक के बाद से चिह्नित किया गया था। वहीं, आसियान के रक्षा मंत्रियों की 15वीं बैठक (एडीएमएम) वर्चुअली बुलाई गई।