राजेश कुमार सिंचाई संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
- सहारनपुर में सिंचाई संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । सिंचाई संघ के द्विवार्षिक चुनाव में राजेश कुमार सरसावा को अध्यक्ष, विपिन कुमार सैनी को मंत्री व रूपेश कुमार को सम्प्रेषक चुना गया। कैनाल कालोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार डोभाल, जिला मंत्री बृजभूषण लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमीम अहमद, पश्चिम महामंत्री प्रदीप कुमार त्यागी, डीआरओ बृजवीर सिंह, सिंचाई संघ के जिला मंत्री प्रवीण कुमार की देखरेख में 64 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में राजेश कुमार सरसावा अध्यक्ष, विपिन कुमार सैनी मंत्री, रूपेश कुमार सम्प्रेषक चुने गए। इस दौरान शिवकुमार व सतपाल सिंह जिलेदार, सुनील कुमार, सौरभ, सुंदरलाल, राजेश कुमार, लोकेश कुमार, शोकेंद्र सिंह, शिवविकास, महीपाल सिंह, संजय, मानिक पाल, अमित गौतम, प्रदीप, अश्विनी, दीपक आदि मौजूद रहे।