Rajasthan Election Voting Live: राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान

New Delhi : हर पांच साल में सरकार बदलने वाले राज्य राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। आज राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर वोटिंग हो रही है जहां 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटिंग करवाने के लिए पौने तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत की वजह से वोटिंग नहीं हो रही है। राजस्थान में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में ही माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर जीत का दावा कर रहे हैं वहीं, बीजेपी जनता के मन को जीतकर चुनाव जीतने की कोशिश में हैं। बीजेपी ने कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, 6 सांसदों और 1 राज्यसभा सांसद समेत 59 मौजूदा विधायकों पर दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस ने 7 निर्दलीय विधायकों और एक बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह समेत 97 विधायकों को मैदान में उतारा है।
-
लोगों का आशीर्वाद मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी- सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “लोगों का आशीर्वाद हमें मिल चुका है, कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी। कौन क्या कह रहा है, मुझे इससे फर्क़ नहीं पड़ता, मैं मेरी बात कर रहा हूं।”
-
Nov 25, 20234:45 PM (IST)
भवानीमंडी विधानसभा में वोट डालने पहुंचे ‘रावण’
भवानीमंडी विधानसभा क्षेत्र में रावण के वेश में एक शख्स मतदान करने पहुंचा। यहां उन्होंने लंबी लाइन में खड़े होकर मतदान किया। रावण रूपी स्थानीय कलाकार दिनेश जैन दिलवाला ने रावण का स्वांग रचकर मतदान करने की अपील की। वहीं कलाकार के साथ पुलिस कर्मियों एवं पोलिंग बूथ पर तैनात स्काउट गाइड की छात्राओं और वोटरो ने सेल्फी भी खिंचवाई। ‘रावण’ ने भवानीमंडी के सेठ आनंदी लाल पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ केंद्र 51 पर मतदान किया है।
-
Nov 25, 20233:43 PM (IST)
राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान में निर्वाचन आयोग की पहल रंग लाई है क्योंकि दोपहर तक ही यहां 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक यानी 8 घण्टे में 55.63 प्रतिशत मतदान पूरा हो गया। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 9.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह 9 से 11 बजे तक 14.21 प्रतिशत मतदान हुआ था तो वहीं सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 14.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक 13.63 प्रतिशत और मतदान हुआ। अब तक कुल 1,35,546 मतदाताओं ने अपना वोट दिया है।
-
Nov 25, 20233:31 PM (IST)
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में पथराव
सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव की खबर है। यह भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
-
Nov 25, 20233:23 PM (IST)
अजमेर में किन्नर समाज ने भी किया मतदान
अजमेर में किन्नर समाज ने भी मतदान किया है। मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमें भी सरकार चुनने का अधिकार मिला है।
-
Nov 25, 20232:52 PM (IST
सिविल लाइंस और हवामहल में हंगामा
जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता का कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भी हंगामे की खबर आ रही है।
-
1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी वोटिंग हुई है।
कहां-कितनी वोटिंग?
- धौलपुर में 46.3 फीसदी
- शाहपुरा में 43.13 फीसदी
- झालावाड़ में 45.38 फीसदी
- हनुमानगढ़ में 44.68 फीसदी
- जैसलमेर में 45.13 फीसदी
-
Nov 25, 20231:33 PM (IST)
वोट डालने के लिए लाइन में लगे 2 बुजुर्गों की मौत
राजस्थान के झालवाड़ और उदयपुर जिले से बुरी खबर आई है। यहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
चुनाव के बीच धौलपुर में फायरिंग
विधानसभा चुनाव के बीच धौलपुर में फायरिंग की खबर है। धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची है और फायरिंग के आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है
ओम बिरला ने डाला वोट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करना चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।”