कोरोना पॉजिटिव हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, ‘एक्स’ पर लिखा- मैं आइसोलेशन में हूं

कोरोना पॉजिटिव हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, ‘एक्स’ पर लिखा- मैं आइसोलेशन में हूं

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भजनलाल ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर खुद इसकी जानकारी दी है। भजनलाल ने बताया कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से शामिल रहेंगे। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आरम करने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है।

भजनलाल शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।

 

Jamia Tibbia