राजन कश्यप बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के गंगोह विधानसभा अध्यक्ष

राजन कश्यप बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के गंगोह विधानसभा अध्यक्ष
  • देवबंद में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवमनोनीत पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष।

देवबंद [24CN] : सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कार्यकाारिणी का विस्तार करते हुए राजन कश्यप को गंगोह विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है।

शुक्रवार को मोहल्ला सैनी सराय में हुई बैठक में रामकिशन सैनी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं को तरजीह दी है और पिछड़े वर्ग को सम्मान देने का काम किया है। मंडल प्रभारी रविंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने युवाओं, गरीब, किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी वर्ग को बर्बाद कर दिया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 प्लस सीटें जीतकर समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। नवमनोनीत विधानसभा अध्यक्ष राजन कश्यप ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका वह निष्ठा के साथ निवर्हन करेंगे। मांगाराम सैनी, डा. राजेश उपाध्याय, गौरव कुमार, डॉ. संदीप सैनी, रवि सैनी, अरुण सैनी, सोनू सैनी, नरेश सैनी, संजय सैनी, सौरभ सैनी व मोहित सैनी आदि रहे ।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे