राजेंद्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद हो सकते हैं दिल्ली के नए मंत्री!

राजेंद्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद हो सकते हैं दिल्ली के नए मंत्री!

New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे चुके राजेंद्र पाल गौतम की जगह राज कुमार आनंद ले सकते हैं. राज कुमार आनंद केजरीवाल सरकार के नए मंत्री बन सकते हैं. पटेल नगर से राज कुमार आनंद विधायक हैं. बताया जा रहा है कि CM अरविंद केजरीवाल बुधवार को राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को राजकुमार आनंद का नाम भेज सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले दिनों शपथ विवाद के मामले में राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पास समाज कल्याण मंत्रालय के अलावा ही एससी-एसटी, महिला और बाल विकास, सहकारी समितियां और गुरुद्वारा चुनाव की भी जिम्मेदारी थी. राजेंद्र पाल के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारे में नए मंत्री को लेकर खूब चर्चाएं चल रही थीं. सूत्रों के अनुसार, काफी सोच-विचार के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज कुमार आनंद के नाम पर मुहर लगाई है.

जानें कौन हैं राजकुमार आनंद?

पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद बेहद ही गरीब तबके से आते हैं. वे एक ताला बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे. राजकुमार आनंद की पत्नी 2013 में AAP (आप) विधायक रह चुकी हैं. साथ ही वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी भरोसेमंद भी माने जाते हैं.


विडियों समाचार