रेलवे पेंशनर्स ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपते पेंशनर्स।
सहारनपुर [24CN] । रेलवे पेंशनर्स समाज सहारनपुर के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। रेलवे पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के सहारनपुर आगमन पर पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर उनका समाधान कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए रेलवे पेंशनर्स समाज के संस्थापक आर. सी. शर्मा ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को बताया कि सहारनपुर रेलवे चिकित्सालय उपमंडलीय चिकित्सालय होने के बावजूद यहां पर सुविधाओं का अत्यंत अभाव है। इस कारण रेलवे कर्मचारियों व पेंशनर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि सहारनपुर में लगभग 3 हजार रेलवे कर्मचारी व लगभग इतने ही पेंशनर्स निवास करते हैं। पूर्व में सहारनपुर चिकित्सालय में तीन नियमित चिकित्सक तथा खान आलमपुरा में एक नियमित चिकित्सक हुआ करता था परंतु वर्तमान में सहारनपुर चिकित्सालय में एक नियमित चिकित्सक तथा दो पार्ट टाइम अनुबंधित चिकित्सक कार्यरत हैं। उनका कहना था कि एक नियमित चिकित्सक द्वारा सातों दिन निर्बाध चिकित्सीय सेवा देना संभव नहीं है।
उन्होंने सहारनपुर चिकित्सालय में कम से कम दो नियमित चिकित्सक, महिला चिकित्सक की तैनाती किए जाने की मांग की। इसके अलावा सहारनपुर में एक और चिकित्सालय को रेलवे द्वारा नामित करने, सहारनपुर चिकित्सालय में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्केन, एमआरआई एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कराने की मांग की।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर चिकित्सालय में पूर्व की भांति स्थानीय स्तर पर औषधियों की खरीद की व्यवस्था कराने, स्थानीय स्तर पर अनुबंधित चिकित्सालय एवं चिकित्सा परीक्षा केंद्रों के देयकों का समय से भुगतान कराने, मेहरोत्रा समिति की रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर अस्पताल में पॉलिक्लीनिक की सुविधा मुहैया कराने, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाओं सहित द्वितीय गेट का निर्माण कराने तथा सहारनपुर में अनुपयुक्त पड़ी रेलवे की भूमि को उचित उपयोग में लाने की व्यवस्था कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में एन. एच. चौहान, मूलचंद, देवेंद्र कुमार, जी. एन. शर्मा आदि मौजूद रहे।
