‘नहीं हटाई जाएंगी शकूर बस्ती की झुग्गियां’, केजरीवाल के दावों पर रेल मंत्री ने दिया जवाब

‘नहीं हटाई जाएंगी शकूर बस्ती की झुग्गियां’, केजरीवाल के दावों पर रेल मंत्री ने दिया जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली के शकूर बस्ती की जमीन को लेकर काफी राजनीतिक बहस हो रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली एलजी वी.के. सक्सेना ने शकूर बस्ती की जमीन का लैंड यूज बदल दिया है। उन्होंने आगे दावा किया है कि जैसे ही 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होंगे, ये लोग आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे। रेलवे ने इन जमीन के लिए टेंडर निकाला है।

रेल मंत्री ने केजरीवाल के बयान का दिया जवाब

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केजरीवाल के दावे को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। वैष्णव ने कहा,”मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने (केजरीवाल) पूरी तरह से तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दिया है।”

केजरीवाल ने खाली बस्ती का नक्शा दिखाया: अश्विनी वैष्णव

एक संवाददाता सम्मेलन में एक नक्शा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस परियोजना का जिक्र किया वह शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के लिए विकसित की जा रही एक खाली जमीन है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सफदरजंग रेलवे स्टेशन को सात मंजिला परियोजना में पुनर्विकास किया जा रहा है, जबकि बिजवासन पश्चिम भारत के लिए ट्रेनों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा।उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ कम करने के लिए हजरत निजामुद्दीन को एक मेगा टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वैष्णव ने कहा, इसी तरह आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और दिल्ली छावनी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

मैंने किसी बस्ती का लैंड यूज नहीं बदला: वी. के. सक्सेना

इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने केजरीवाल के दावों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा,”DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है. केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 27 दिसंबर को DDA की बैठक में केजरीवाल के दो विधायक मौजूद थे।

विडियों समाचार