निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते रेल कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN] । नार्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन की दोनों शाखाओं ने ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर रेल बचाओ-देश बचाओ जनजागरण अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा रेलवे प्रशासन से एनपीएस को समाप्त कर पुनानी पेंशन योजना को शीघ्र ही लागू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए शाखा सचिव परमजीत सिंह ने कहा कि एक्अ अप्रैंटिस एक्ट 1961 के तहत रेलवे में अप्रैंटिस किए हुए कर्मचारी को भर्ती किया जाता था परंतु रेलवे बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर अप्रैंटिस किए हुए कर्मचारियों को शीघ्र ही रेलवे में भर्ती किए जाने की मांग की है जिससे रेलवे में रिक्त पड़े स्थानों को भरा जा सके।

कामरेड अवतार सिंह ने कहा कि रेलवे में सरकार द्वारा निजीकरण कराया जा रहा है। यूनियन इसका विरोध करेगी। उन्होंने मांग की कि रेलवे प्रशासन को एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए तथा डीए व एनडीए भत्तों को शीघ्र ही रिलीज किया जाना चाहिए। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने रेल बचाओ-देश बचाओ जनजागरण अभियान में समितियां गठित करने का निर्णय लिया जिसमें सहारनपुर से आम आदमी, समाजसेवी, सभासद, व्यापारी, शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार व युवाओं को शामिल करने कमेटी गठित की जाएगी। इस दौरान कामरेड श्रवण सिंह, काम. मनोज कुमार, काम. इरफान खान, काम. कमल कुमार, काम. पंकज, काम. अरविंद चौहान, का. दीपक कुमार, का. आदेश कुमार, का. सचिन कुमार, मा. संदीप यादव, का. संजीव, का. सुलतान अहमद, अमित कुमार, काम. प्रशांत कुमार, अरविंद डागा आदि रेल कर्मचारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार