अलीगढ़ के चर्चित सास दामाद लव स्टोरी मामले में नया मोड़, राहुल के पिता और इन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़ के चर्चित सास दामाद लव स्टोरी मामले में नया मोड़, राहुल के पिता और इन्हें मिली बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़ में सास और दामाद के भागने की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अब दामाद राहुल के पिता ओमवीर को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। 18 अप्रैल की शाम ओमवीर के फोन पर परिवार सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि परिवार सहित तुम्हे घर उठा लेंगे, तुम्हारे द्वारा सही नहीं किया गया है इसलिए बम से उड़ा दिया जाएगा।  वहीं दूसरी ओर गांव के प्रधान को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। गांव के प्रधान व राहुल के पिता ने थाना दादों में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

परिवार में तनाव और दहशत का माहौल

राहुल के पिता ओमवीर सिंह ने बताया, रात 8:30 बजे लगभग उन्हें एक फोन आता है जिसमें सीधे तौर पर उन्हें गाली गलौज दी जाती है। उसके बाद पूरे परिवार को उठा ले जाने की भी धमकी आरोपियों की तरफ से दी गई। फिर कुछ देर बाद ऐसा ही फोन गांव के प्रधान के पास आता है, उनको भी जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए तकनीकी मदद लेने की बात कही है। इस विवाद के कारण परिवार में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं।

पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं सास-दामाद

बता दें कि पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादा क्षेत्र के मछलियां नगला का है। राहुल नाम का युवक शादी से 10 दिन पहले अपनी सास सपना देवी के साथ भाग गया था। इस मामले में दोनों के घरवालों ने और पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला किया है। दोनों के परिवार उनसे नाता तोड़ चुके हैं, लेकिन जिन दो लोगों का रिश्ता सास और दामाद का होने वाला था, वो दोनों पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं।

महिला सपना देवी के पति ने गहने नहीं लौटाने पर पुलिस के पास जाने की बात कही है। वहीं, लड़के के पिता ने भी जेवर और पैसे लौटाने का कहा है।

राहुल को संपत्ति से किया बेदखल

राहुल की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी सास सपना देवी के संग फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी राहुल के पिता ओमवीर सिंह को हुई तो उन्होंने राहुल को चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया। जब राहुल अपनी होने वाली सास को पत्नी बनाकर पहुंचा तो घर से बाहर निकाल दिया। राहुल के पिता ओमवीर का कहना उन्हें जान माल का खतरा है पुलिस के द्वारा उनकी सुरक्षा की जाए।


विडियों समाचार