राहुल गांधी का दावा- ‘कृषि कानून पर अरुण जेटली ने धमकाया था’, BJP बोली- 2019 में उनकी मौत हुई, 2020 में कैसे मिले?

राहुल गांधी का दावा- ‘कृषि कानून पर अरुण जेटली ने धमकाया था’, BJP बोली- 2019 में उनकी मौत हुई, 2020 में कैसे मिले?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की फाइल फोटो

नई दिल्लीः कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव- 2025 में दावा किया पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानून को लेकर धमकाया था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था।

राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली जी ने मुझसे कहा था, “अगर आप सरकार का विरोध करते रहोगे, कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहोगे तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी। मैंने उनकी तरफ देखा और कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हो”…”। राहुल गांधी ने कहा कि वह बीजेपी की धमकी के आगे नहीं झुके और किसानों के हक में लड़ते रहे।