राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- GDP का मतलब गैस,डीजल और पेट्रोल

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- GDP का मतलब गैस,डीजल और पेट्रोल
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार में डीजल की कीमत 55 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि रसोई गैस के दामों में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से सीधे चोट लगती है

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार में डीजल की कीमत 55 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि रसोई गैस के दामों में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने से सीधे चोट लगती है. राहुल गांधी ने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ डिमोनेटाइजेशन और दूसरी तरह मोनेटाइजेशन किया जा रहा है, जो बिल्कुल समझ से परे है. राहुल ने कहा कि मैं मंहगाई पर देशवासियों से बात कर रहा हूं. उन्होंने जीडीपी पर भी सरकार की खिंचाई की. राहुल ने कहा कि जीडीपी का मतलब अब गैस, डीजल और पेट्रोल है. कांग्रेस नेता ने कहा कि डीजल-पेट्रोल का अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़त है.


विडियों समाचार