नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इंटरनेट मीडिया एकाउंट से दो लाइन का एक ट्वीट किया गया, इस ट्वीट में लिखा गया कि जो नफरत करें वो योगी कैसा। इस पर योगी आदित्यनाथ आफिस के ट्विटर हैंडल से उसी तरह से जवाब भी दिया गया। राहुल गांधी के इस ट्वीट में लिखा गया कि जिन्ह के रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी।। और हां श्रीमान राहुल जी! अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी…
ये ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, सैकड़ों लोगों ने योगी आदित्यनाथ आफिस के इस ट्वीट को रिट्वीट भी किया, इसके अलावा काफी संख्या में लोगों ने इसे पसंद भी किया और कमेंट भी किया।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि उनको उत्तर प्रदेश की बजाय आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा तंज कसा था। एक ट्वीट की जरिए मुख्यमंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी का टेस्ट ही विघटनकारी है। उनके विघटनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी पर कुसंस्कारों का प्रभाव इस कदर प्रभावी है कि उन्होंने आम जैसे फल के स्वाद को क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया है। योगी ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है, वह इस बात का हमेशा ध्यान रखें।
दरअसल एक मीडियाकर्मी ने जब राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें यूपी के आम पसंद हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वह यूपी का आम पसंद नहीं करते, उन्हें आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं। उनके इस बयान की चहुंओर निंदा हुई थी, इसे देश को बांटने वाले बयान के रूप में देखा गया था, इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर उनको जवाब दिया था।
यह भी पढ़ें : पटना में PM मोदी के लिए बोले ओवैसी: तालिबान काे घोषित करें आतंकी, कहा- यूपी में सौ सीटों पर लड़ेंगे चुनाव