‘राहुल गांधी को बिहार में यात्रा नहीं-हज यात्रा करनी चाहिए’, पूर्व कांग्रेसी नेता का बयान

‘राहुल गांधी को बिहार में यात्रा नहीं-हज यात्रा करनी चाहिए’, पूर्व कांग्रेसी नेता का बयान

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी। अब राहुल गांधी की इस यात्रा पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है। आचार्य प्रमोद ने कहा है कि राहुल गांधी को बिहार में यात्रा नहीं करनी चाहिए, उन्हें बिहार में यात्रा करने से फायदा नहीं होगा। आचार्य प्रमोद ने आगे कहा कि राहुल गांधी को हज यात्रा करनी चाहिए।

क्या बोले आचार्य प्रमोद?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- “राहुल गांधी को बिहार में यात्रा नहीं करनी चाहिए, बिहार में यात्रा करने से उन्हें फायदा नहीं होगा, उन्हें हज यात्रा करनी चाहिए। अगर इलेक्शन कमीशन चोर है तो राहुल गांधी को लोकसभा के सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। उत्तर प्रदेश के 30/ 35 सांसद हैं जो इलेक्शन कमीशन के सर्टिफिकेट से आए हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर इलेक्शन कमीशन चोर है तो हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना में सरकार को रहने का अधिकार नहीं है। तमाम मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ने इसी इलेक्शन कमीशन के सर्टिफिकेट से जीत हासिल किया हैं।”

राहुल गांधी एब्नार्मल इंसान हैं- आचार्य प्रमोद

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- “वोट चोरी जैसे आप आरोप मानसिक दिवालियापन का सबूत है। जो इंसान अपने बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं जानता, जो अपनी संस्कृति का सम्मान करना नहीं जानता, जो अपने देश का सम्मान करना नहीं जानता, वह किसी संस्था का सम्मान नहीं कर सकता। 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को राहुल गांधी को खत्म करने में 15 वर्ष लगे। विपक्ष ने राहुल गांधी को अपना नेता स्वीकार किया है, विपक्ष का क्या हाल होगा। राहुल गांधी की जो हरकत है, जो उनकी बॉडी लैंग्वेज है, जो उनकी शब्दावली है,जो उनके तौर तरीके हैं, ऐसा लगता है कि वह एब्नार्मल इंसान हैं।”

उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी बोले आचार्य प्रमोद

भारतीय जनता पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर सीपी राधाकृष्णन पर अपनी राय देते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि “पूरे विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि राधाकृष्णन सच्चे राष्ट्रभक्त है। विपक्षी दलों से आग्रह करता हूं कि उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार न उतारें, निर्विरोध चुनना चाहिए। उपराष्ट्रपति का जो यह पद है, इतने अच्छे कैंडिडेट को भाजपा ने घोषित किया, NDA ने घोषित किया उसका समर्थन होना चाहिए, लेकिन यह करेंगे नहीं।”

RSS को लेकर क्या बोले- आचार्य प्रमोद

आचार्य प्रमोद ने आगे कहा- “प्रधानमंत्री ने लाल किला के प्राचीर से संघ के विषय में बात की है। इस पर इतना कहना चाहूंगा कि यह जो भारत है, यह जो राष्ट्र है एक मंदिर है और संघ का जो मुख्यालय है वह इसका गर्भ गृह है। संंघ किसी एक धर्म का, एक संप्रदाय का, एक राजनीतिक दल का, एक विचार का संगठन नहीं है। संघ राष्ट्र के निर्माण में जुटा हुआ, राष्ट्र के उत्थान और राष्ट्र की एकता, राष्ट्र की प्रेम जागने की ज्योत जलाने वाला संगठन है। इसलिए प्रधानमंत्री ने जो संघ पर बोला ठीक बोला है।”

Jamia Tibbia