राहुल गांधी बोले- हमने महिला आरक्षण का समर्थन किया, लेकिन वे…

राहुल गांधी बोले- हमने महिला आरक्षण का समर्थन किया, लेकिन वे…

राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर राज्य में सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया.

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिरोजम राज्य शामिल हैं. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने शनिवार को जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और केंद्र पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम अशोक गहलोत के साथ नए कांग्रेस दफ्तर की आधारशिला रखी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi In Jaipur) ने जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पहले महिला आरक्षण बिल (women’s reservation bill) की बात नहीं थी. पहले हिंदुस्तान के नाम को बदलने की बात थी, लेकिन उन्हें पता लग गया कि जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी. वे घबरा गए क्योंकि विशेष सत्र की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. इसलिए वे महिला आरक्षण बिल लेकर आए. महिला आरक्षण का हमने पूरा समर्थन किया है.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कह रही है कि महिला आरक्षण लागू करने से पहले नई जनगणना और परिसीमन की जरूरत है, लेकिन यह सच नहीं है. विधानसभा और लोकसभा की 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को आज दी जा सकती हैं, लेकिन बीजेपी महिला आरक्षण को 10 साल में लागू करना चाहती है. हम चाहते हैं कि इसे लागू किया जाए और ओबीसी महिलाओं को इसका लाभ मिले.