अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा

अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यूपी में INDI गठबंधन का तूफान; अडानी-अंबानी को भी घेरा

कन्‍नौज। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में कन्नौज के बोर्डिंग मैदान में आयोजित आईं एन डी आई गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हुए उससे अधिक उन्होंने मीडिया को भी निशाने पर लिया। संबोधन की शुरुआत इंडी गठबंधन के नेताओ को बब्बर शेर बताकर बोले सब मिलकर शिकार करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी हार होने जा रही है, लेकिन ये बात मीडिया आपको नहीं बताएगी। यूपी में इंडी गठबंधन का तूफान आने जा रहा है। 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबानी और अडानी का नाम नहीं लिया। लेकिन अब वह अंबानी और अदानी का नाम लेने लगे हैं। जब कोई हार रहा होता है तब उसी का नाम लेता है जो उसे बचा सकता है। उन्हें (मोदी) लग रहा है कि इंडी गठबंधन वालों ने उन्हें घेर लिया है और वह हारने जा रहे हैं।

कहा कि पीएम का निजी अनुभव है कि अदानी कैसे रुपया भेजते हैं। टेंपो से। इसी दौरान उन्होंने संविधान की किताब जनता को दिखाते हुए कहा कि आपको अधिकार यहां से मिलता है। वोट देने का अधिकार, आरक्षण का अधिकार। प्रधानमंत्री केवल 22 लोगों के लिए काम करते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे