‘राहुल गांधी ने मुझे कभी बालासाहेब की नकली संतान नहीं कहा’, PM मोदी को उद्धव ठाकरे का जवाब

‘राहुल गांधी ने मुझे कभी बालासाहेब की नकली संतान नहीं कहा’, PM मोदी को उद्धव ठाकरे का जवाब

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग में करीब एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। आगामी 20 नवंबर को राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसलिए राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर वार भी तेज हो गए हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में एक चुनावी रैली में महाविकास अघाड़ी के दल कांग्रेस और राहुल गांधी को चैलेंज दिया था कि वह से बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करके दिखाए। अब शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बारे में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आइए जानते हें कि उद्धव ठाकरे ने क्या कुछ कहा।

क्या बोले उद्धव ठाकरे?

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी मोदी आज नांदेड़ में थे। मैं भी वहीं से आ रहा हूं। सौभाग्य से मुझे उनके दर्शन नहीं हुए ये मेरा नसीब। लेकिन उन्होने मुझे वहां चुनौती दी है। चुनौती ऐसी दी है की राहुल गांधी बालासाहेब ठाकरे के लिए दो अच्छे शब्द बोलकर दिखाए। उद्धव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त जब शिवाजी पार्क पर MVA की सभा थी तब राहुल गांधी ने बालासाहेब ठाकरे के स्मृतिस्थल पर जाकर उनका अभिवादन किया था।

राहुल ने नकली संतान नहीं कहा- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी जी अगर आपकी टीम ने ये वीडियो आपको भेजा नहीं होगा तो वो वीडियो मैं आपको भेजता हूं। उद्धव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बालासाहेब के स्मारक पर अभिवादन किया। राहुल गांधी ने कभी भी मुझे नकली संतान नहीं कहा, वो पाप आपने किया है।

क्या बोले थे पीएम मोदी?

महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, कांग्रेस के नेताओं के मुंह से बालासाहेब की प्रशंसा के लिए एक शब्द भी निकलता नहीं है। मैं अघाड़ी में कांग्रेस के साथीयों को चुनौती देता हूं की कांग्रेस के नेताओं से, युवराज के मुंह से बालासाहेब ठाकरे की, उनकी विचारधारा की सार्वजनिक प्रशंसा करके दिखाए।


विडियों समाचार