रायबरेली में हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी, गले लगाया; बोले- दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा

रायबरेली में हरिओम के परिजनों से मिले राहुल गांधी, गले लगाया; बोले- दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा

फतेहपुर। लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरिओम वाल्मीकि के घर पहुंचे। हरिओम के माता-पिता, पत्नी, मामा व कुछ रिश्तेदार, परिचित घर में मौजूद थे। राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात कर बातचीत की।

हरिओम वाल्मीकि के स्वजन से मिलकर निकले राहुल गांधी ने कहा कि देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। उनकी हत्याएं हो रही हैं। सरकार ने हरिओम के स्वजन को बंधक बना रखा है। उन्हें दवा लेने तक नहीं जाने दिया जा रहा है। अपराध करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।

हमने आधा घंटा बात करके  पीड़ित परिवार का दर्द समझा है। दलित अफसरों व अन्य घटनाओं में मारे गए दलितों के स्वजन से भी मिला हूं। सरकारें दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर चुप हैं। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ है। उन्हें कई दिन से धमकाया जा रहा था कि वह उनसे नहीं मिलें। कांग्रेस हर संभव पीड़ित परिवार की मदद करेगी।