‘राहुल गांधी को इस देश से कोई मतलब नहीं, BJP सांसद निशिकांत दुबे का कांग्रेस नेता पर हमला

‘राहुल गांधी को इस देश से कोई मतलब नहीं, BJP सांसद निशिकांत दुबे का कांग्रेस नेता पर हमला

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गांधी को इस देश से कोई मतलब नहीं है. वे सीरियस नेता नहीं है और नियम कानून देखते ही नहीं हैं.’

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमलोगों की जीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब भी पाकिस्तान से बात होगी पीओके पर होगी.

इसके अलावा बिहार में हो रहे वोटर वेरिफिकेशन पर निशिकांत दुबे ने कहा कि साल 2003 में भी वहां एसआईआर हुआ था. बांग्लादेशी लोग भारत में वोटर नहीं बन सकते हैं.

राजीव गांधी ने एसआईआर को लेकर कानून बनाया था- निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा कि राजीव गांधी ने एसआईआर को लेकर कानून बनाया था, जब बिहार में बैलेट पर चुनाव होता था तो हिंसा होती थी. कांग्रेस पार्टी की मानसिकता खराब हो गई है.

गांधी परिवार पर लगातार हमलावर हैं निशिकांत दुबे

बता दें कि निशिकांत दुबे लगातार गांधी परिवार पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने दावा किया था कि इंदिरा गांधी ने इस ऑपरेशन के लिए ब्रिटिश सैनिकों का सहयोग लिया और इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को पत्र लिखकर अपनी आंतरिक समस्याएं साझा कीं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पत्र शेयर किया. उन्होंने लिखा, “1984 में ब्रिटिश सैनिकों के सहयोग से ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ करने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को यह पत्र भेजा. क्या कभी भी एक सार्वभौमिक राष्ट्र का प्रधानमंत्री दूसरे देश के साथ अपनी आंतरिक समस्या बताता है?”

उन्होंने आगे कहा, “विदेशियों से लड़ने के लिए तो सामरिक सहयोग चाहिए, लेकिन अपने देश के निहत्थे लोगों को मारने के लिए विदेशी सामरिक सहयोग को क्या कहते हैं?”