राहुल गांधी ने अदाणी मामले में सरकार को घेरा, कहा- हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे

राहुल गांधी ने अदाणी मामले में सरकार को घेरा, कहा- हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे

अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में जस्टिस विभाग डीओजी (DOJ) और एसईसी की ओर से लगाए गंभीर आरोप के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरने की तैयारी की है. कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि वह लगातार गौतम अदाणी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गौतम को अदाणी को संरक्षण दे रहे हैं. उन्हें हैरानी है कि राज्यों के मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ रुपये का फ्रॉड करते हैं और जेल चले जाते हैं. मगर दो हजार करोड़ रुपये का स्कैम करने के बाद भी गौतम अदाणी खुले घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कोई भी क्राइम करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाता है. मगर इस मामले में जब अमेरिका ने ये आरोप लगाए हैं, लेकिन फिर भी भारत में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया. इस बीच राहुल गांधी ने ज्वाइंट पार्लियामेंटरी कमेटी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम संसद में इस मुद्दे को प्रमुखता उठाएंगे.

पीएम मोदी को कांग्रेस ने घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, मैं यह दावा करता हूं कि पूरी जांच में आखिर में नरेंद्र मोदी का नाम सामने आएगा. भाजपा की पूरी फंडिंग अदाणी ग्रुप से हो रही है. ऐसे में पीएम अदाणी को गिरफ्तार नहीं करेंगे. वे खुद इसमें शामिल हैं. आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगे हैं. कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.6 लाख करोड़ की गिरावट देखी गई है. वहीं शेयर बाजार में अदाणी के स्टॉक्स में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. सबसे अधिक गिरावट अदाणी इंटरप्राइस और अदाणी पोर्ट मे देखी जा रही है. दरअसल, अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अदाणी पर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने को 265 मिलिन डॉलर की रिश्वत के तौर पर देने और इसे छिपाने का आरोप है. यह मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी और अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है.


विडियों समाचार