राहुल गांधी और अखिलेश ने हाथ में संविधान लेकर ली शपथ, जानें क्या बोले

राहुल गांधी और अखिलेश ने हाथ में संविधान लेकर ली शपथ, जानें क्या बोले

संसद के सत्र में मंगलवार को लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने अपने पदों की शपथ ली। शपथ ग्रहण में राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही संविधान की प्रति लेकर पोडियम पर आए। राहुल गांधी ने लाल और अखिलेश यादव नीले रंग की संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। ‘

क्या बोले राहुल-अखिलेश?

राहुल और अखिलेश दोनों ने ही लोकसभा में पोडियम पर आकर संविधान के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। राहुल गांधी ने शपथ लेने के बाद जय हिंद और जय संविधान का नारा लगाया। इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव भी संविधान की नीते रंग की प्रति लेकर शपथ लेने पोडियम पर आए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे