धार्मिक समागम में रागी जथों ने किया संगत को निहाल

सहारनपुर। श्री गुरूद्वारा सिंह सभा के तत्वावधान में खालसा सृजना दिवस बैसाखी के उपलक्ष में आयोजित धार्मिक समागम में रागी जत्थों द्वारा संगत को शबद कीरतन से निहाल किया गया। स्थानीय गुरूद्वारा रोड स्थित गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में आयोजित धार्मिक समागम में बेरका दरबार साहिब अमृतसर से भाई गुरदेव सिंह बेरका, दमदमी टकसाल से ज्ञानी बूटासिंह, सिंह सभा के हैडग्रंथी हजूरी रागी एवं कथावाचक ने गुरवाणी कीरतन एवं गुरू इतिहास द्वारा संगत को निहाल किया। तत्पश्चात निशान साहिब के चौला साहिब को बदलने की सेवा की गई। अमृत संचार में सहारनपुर व बाहर से आई संगत ने पंचप्यारों से अमृत छककर गुरू महाराज की कृपा प्राप्त की।

समागम में गुरूसिंह सभा के प्रधान स. बलबीर सिंह धीर, सीनियर मीत प्रधान स. दलजीत सिंह कोचर, मीत प्रधान स. तरनजीत सिंह बग्गा, जनरल सेक्रेटरी स. गुरविंद्र सिंह कालरा, कोषाध्यक्ष सुजरवीर सिंह, जसविंद्र सिंह बग्गा, पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह बग्गा, आई. पी. सिंह, इंद्रजीत सिंह खालसा, जसवंत सिंह बतरा, दीदार सिंह सेठी, आशुदीप सिंह, गुरमीत सिंह, एम. पी. सिंह चावला, पुनीत सिंह धीर आदि मौजूद रहे।