राधिका यादव की मां का सनसनीखेज खुलासा, ‘कातिल’ पिता की खुल गई एक-एक पोल, मर्डर केस में आया नया मोड़

राधिका यादव की मां का सनसनीखेज खुलासा, ‘कातिल’ पिता की खुल गई एक-एक पोल, मर्डर केस में आया नया मोड़
Gurugram : टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड पर सबका एक ही सवाल है- आखिर पिता ने बेटी की हत्या क्यों की? अब तक जो कहानी सामने आई है, उस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. क्या टेनिस अकेडमी खोलने की वजह से आरोपी पिता नाराज था या फिर इनामउल हक की वजह से राधा की जान गई? पुलिस सभी सवालों का जवाब तलाश रही है. इस बीच राधिका की मां ने जो खुलासा किया है, उससे आरोपी पिता की एक-एक पोल खुलती दिख रही है. गुरुग्राम पुलिस की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि राधिका का पिता दीपक यादव न केवल शक करने वाला इंसान था, बल्कि सनकी और गुस्सैल भी था. इसकी पुष्टि खुद राधिका की मां ने किया है.

पुलिस ने राधिका मर्डर केस में उसकी मां का भी बयान दर्ज किया है. मां के बयान से पुलिस को यह समझ आ गया है कि आरोपी पिता दीपक सनकी और काफी गुस्सैल इंसान है. सूत्रों की मानें तो राधिका यादव की मां ने पुलिस के सामने दर्ज बयान में बताया है कि दीपक हमेशा से अपनी पत्नी और बेटी पर शक करता रहता था. राधिका की मां ने दीपक की एक और पोल खोली. राधिका की मां के मुताबिक, एक बार तो दीपक ने मुझसे केवल इसलिए झगड़ा कर लिया था, क्योंकि मैंने अपने देवर से बात कर ली थी. देवर से बात कर रही थी तो वह गुस्से से लाल हो गया था और झगड़ा करने लगा.

पुलिस जांच में क्या मिला?

इधर, पुलिस जांच के मुताबिक, अब तक कि जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक ने अपनी बेटी राधिका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि राधिका ने उसके बार-बार कहने के बावजूद अपनी टेनिस अकादमी बंद करने से इनकार कर दिया था. पुलिस सूत्र के मुताबिक, इस मामले में पैसों की कोई कमी वजह नहीं थी. दीपक हर महीने करीब 3 लाख रुपये कमा रहा था और उसे किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक, हाल में ही गांव के कुछ लोगो ने दीपक से कहा था कि तुम तो बहुत मजे ले रहे हो. तुम्हारी बेटी भी कमा रही है. तो इस पर दीपक और ज्यादा गुस्से में आ गया था. उसने इस बात को लेकर अपनी पत्नी और राधिका की मां से भी कहा कि राधिका को बोलो कि वो एकेडमी चलना बंद कर दे.
हालांकि, राधिका ने अकादमी बंद करने से साफ मना कर दिया था. इसे लेकर ही आरोपी पिता दीपक बेहद गुस्से में था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. राधिका हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को अरेस्ट करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से शुक्रवार को आरोपी को एक दिन के रिमांड भेजा गया है. आज फिर उसकी अदालत में पेशी है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद राधिका के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया और शुक्रवार देर शाम को उसका गुरुग्राम में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.

क्या था राधिका का आखिरी मैसेज

राधिका यादव सेक्टर -56 में एकेडमी चलाती थी. उसने ग्राउंड कॉर्डिनेटर को सुबह मैसेज किया कि क्या सुबह ग्राऊंड खेलने के लिए मिल पायेगा? बारिश की वजह से राधिका ने ग्राउंड के बारे में पूछा था. गुरुग्राम सेक्टर -56 में एकडेमी में पिछले दो सप्ताह से राधिका के साथ उसकी मां अकेडेमी आती थी. राधिका हमेशा समय पर पहुंचती थी और कभी उसके चेहरे पर खिलाड़ियों के साथ खेलते वक्त तनाव नहीं दिखा.