कुरआन-ए-करीम पूरी दुनिया के लिए हिदायत का जरिया: कैसर

कुरआन-ए-करीम पूरी दुनिया के लिए हिदायत का जरिया: कैसर
  • मदरसा इस्लामिया अरबिया हिदायत-उल-कुरआन में आयोजित वार्षिकोत्सव में हिफ्ज-ए-कुरआन करने वाले तलबा की उलेमा ने दस्तारबंदी की।

देवबंद [24CN] :  नगर के मोहल्ला शाह बुखारी स्थित मदरसे में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर ने कहा कि कुरआन-ए-करीम पूरी दुनिया के लिए हिदायत का जरिया है। तथा कुरआन-ए-करीम ने हमेशा इंसानियत, भाईचारे और अमन का पैगाम दिया है।

मौलाना नसीम ने हिफ्ज़ कुरान करने वाले बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कुरान पढ़ने और पढ़ाने वालों का बड़ा मर्तबा है, अल्लाह ने उनके लिए बड़े बड़े इनाम रखें हैं। दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी ने कहा कि कुरआन को हिफ्ज करने वाले बच्चों का अल्लाह के यहां बड़ा मर्तबा है। उन्होंने कहा कि ये कुरआन ही का ही करिश्मा है कि छोटे-छोटे बच्चे इसको अपने सीने में समा लेते हैं।

इस दौरान दारुलउलूम वक्फ के कारी मोहम्मद याकूब और कारी असद ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में कुरआन हिफ्ज करने वाले हाफिज मोहम्मद अरमान, हाफिज मोहम्मद अहमद और हाफिज मोहम्मद वली की दस्तारबंदी करके उन्हें दुआओं से नवाजा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी और संचालन मदरसे के नाजिम कारी जावेद कासमी ने किया। इस दौरान मुफ्ती वकास हाशमी, डा. शमशेर, अकरम उस्मानी, इरशाद कुरैशी, मोहम्मद इशित्याक, राशिद कुरैशी, इनाम मेंबर, अखलाक, सूफी असलम, मोहम्मद फरीद, कारी असजद,कारी आमिर क़ासमी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


विडियों समाचार