“19 नवम्बर से 25 नवम्बर” तक मनाया जाएगा कौमी एकता सप्ताह – सीडीओ

सहारनपुर, दिनांक 16 नवम्बर, 2024 (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने बताया कि जनपद में “19 नवम्बर से 25 नवम्बर” तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा।

श्री सुमित राजेश महाजन ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 19 नवम्बर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस मनाया जाएगा जिसमें धर्म निरपेक्षता, सांप्रदायिकता-विरोधी और अहिंसा संबंधी विषयों को महत्व देने के लिए बैठकें, विचार-गोष्ठियां और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाएगा। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के अवसर पर विशेष साहित्यिक समारोह और कवि सम्मेलनों का आयोजना किया जाएगा ताकि प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार करने के लिए बैठकें और रैलियां आयोजित की जाएंगी और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करेन पर जोर दिया जाएगा। 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया जाएगा जिसमें “विविधता में एकता” की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढावा देने के लिए सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। 24 नवम्बर को भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर करने के लिए महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता पर बल देने के लिए बैठकों और समारोहों का आयोजन किया जाएगा।


विडियों समाचार