आपरेशन के लिए कियान 27 विकृत चेहरे वाले बच्चों का चयन

आपरेशन के लिए कियान 27 विकृत चेहरे वाले बच्चों का चयन
  • सहारनपुर में रोटरी क्लब कोंटिनेंटल के कार्यक्रम में सम्मानित अतिथिगण।

सहारनपुर [24CN] । रोटरी क्लब सहारनपुर कोंटिनेंटल के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 27 विकृत चेहरे वाले बच्चे चिन्हित किए गए जिनका इलाज आपरेशन द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में किया जाएगा। आज रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बच्चों को बस के माध्यम से जौलीग्रांट हॉस्पिटल के लिए रवाना किया।

जनमंच सभागार में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापारी आयोग के सदस्य दिनेश सेठी ने कहा कि रोटरी कोंटिनेंटल के इस प्रयास से सभी 27 बच्चे आपरेशन होने के बाद समाज की मुख्य धारा में लौटकर स्कूल जाएंगे तथा अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छूएंगे। क्लब के अध्यक्ष तमेश ममगई ने कहा कि रोटरी क्लब वर्ष 2011 से लेकर अब तक ऐसी बीमारी से ग्रस्त लगभग 1100 बच्चों का इलाज करा चुका है। सहायक गवर्नर गुरदीप सिंह मोंटी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि लगभग हर 700 नवजात शिशुओं में से एक बच्चा इस विकृत बीमारी से ग्रस्त होता है। पास्ट गवर्नर अनिल मदान ने बताया कि यह एक दुर्लभ जन्मजात विकार है। उन्होंने बताया कि शिविर लगाकार नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही आने-जाने का खर्च भी क्लब वहन करेगा। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में शिशु की माता को भोजन में फोलिक एसिड का कम अथवा न होना इसका प्रमुख कारण है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन चमन सिंह चौहान व दीपक सचदेवा ने कहा कि पौष्टिक आहार न होने की वजह से बच्चे के चेहरे का पूर्ण विकास नहीं हो पाता। हिमालयन हॉस्पिटल के डा. संजय द्विवेदी व दीपक भारद्वाज ने कहा कि सिर्फ सहारनपुर जिले में हर वर्ष 100 बच्चे इस तरह की विकृति के साथ जनम लेते हैं लेकिन उनमें से 60-70 बच्चों का ही इलाज आपरेशन द्वारा हो पाता है। यह बच्चे गरीब या अशिक्षित परिवारों में ही जन्म लेते हैं। ऐसे बच्चों को ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल है। इस दौरान दीपक पोपली, आशीष मित्तल, संदीप शर्मा, अश्विनी सुखीजा, सीमा शर्मा, पूनम मदान, कपिल गोयल, संजय सिंघल, आलोक कुमार, रत्ना सिंघल, दीपा ममगई, बालमुकुंद राय, मनीष रावत, राकेश छाबड़ा, नितिन अग्रवाल, सार्थक वालिया, बिजेंद्र त्रिपाठी, विकास गुप्ता, विशु भारती, विकास पाहवा, आशु गोयल आदि मौजूद रहे।