पूर्ति लिपिक ने प्रधान सहित एक अन्य पर लगाया मारपीट का आरोप

पूर्ति लिपिक ने प्रधान सहित एक अन्य पर लगाया मारपीट का आरोप
  • पूर्ति लिपिक अरूण कुमार

देवबंद [24CN]: पूर्ति विभाग कार्यालय में तैनात लिपिक ने प्रधान पुत्र सहित तीन व्यक्तियों पर कार्यालय में घुसकर अभद्रता व मारपीट करने तथा कार्यालय से सरकारी कागजात पत्रावली फाडने तथा कुछ जरुरी कागजात उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुऐ कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाली में दी तहरीर में पूर्ति लिपिक अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को देवबंद मंगलौर रोड पर पड़ने वाले एक गांव का प्रधान बताया। साथ ही गांव के राशन कार्ड न बनने को लेकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। अरूण कुमार का आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति अपने दो साथियों को साथ लेकर कार्यालय में आया और वहां रखे सरकारी कागजात व पत्रावली फाड़ने लगा। आरोप है कि  विरोध किया तो वह गाली गलौज व मारपीट करने लगे। आरोप है कि आरोपी व्यक्ति अपने साथ ग्राम सभा में राशन कार्ड बनाए जाने से सम्बन्धित कागजात भी जबरदस्ती उठाकर ले गये।  शोर सुनकर पास में ड्यूटी कर रहे दो होमगार्ड वहां पहुंचे और उक्त लोगों से उसे बचाया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।


विडियों समाचार