देश व समाज हित में जमाती आगे आकर प्रशासन का सहयोग करे: पुरण सिंह राणा
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। उपजिलाधिकारी पुरणसिंह राणा ने कहा है कि समाज परिवार व देश के हित में छिप हुए जमातियों को तुरंत आगे आकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। वह स्वयं उनके भी हित में है।
उपजिलाधिकारी यंहा सीएचसी में कोरोना योद्धओं के लिये आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मचारी पूरी मेहनत के साथ इस विकट समय मे काम कर रहे है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने कहा कि कठिन समय जरूर है पंरतु समाज के सहयोग से इस पर काबू पा लिया जायेगा। यदि कोई संग्दिध अभी भी छिपा हो तो उसकी सूचना प्रशासन को दे।
इस मौके पर समाज सेवी हाजी दिलशाद कुरैशी ने कोरोना योद्धओं को सम्मानित किया। उन्होने उपजिलाधिकारी पुरण सिंह राणा, सीएचसी प्रभारी डा0 अमन गोपाल, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, डा0 अमित, डा0 तौकिर खान आदि को प्रशस्ति प्रत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होने सीएचसी को मास्क भी भेंट किये।
इस मौके पर दिलशाद कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय पूरी तरह से प्रशासन के साथ है। जिस तरह से प्रशासन व चिकित्सक मेहनत कर रहे है उन्हे पूरा विश्वास है कि इस संकट की घडी में कामयाबी मिलेगी। कार्यक्रम में अफफान अंसारी एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम समाज इस विपरित समय मे प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करेगा। इस मौके पर डा0 रूपाली चौहान, डा0 चक्रेश, डा0 दिव्या, हाजी नूर अहमद, अरसलान खान, शमशाद खान , शाबान आदि उपस्थित रहे।