पंजाबी वेलफेयर संगठन ने तृतीय वार्षिक समारोह

- सहारनपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों के साथ पंजाबी वैलफेयर संगठन के पदाधिकारी।
सहारनपुर । पंजाबी वेलफेयर संगठन ने मनाया तृतीय वार्षिक समारोह आज जनमंच के निकट प्रभुजी की रसोई में मनाया। संगठन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पहुंचकर बालिकाओं को उपहार आदि भी वितरित किए।
संगठन के अध्यक्ष नीरज अरोड़ा ने बताया कि पंजाबी वेलफेयर संगठन आज अपना तृतीय वार्षिक समारोह मना रहा है। संगठन पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वह जरूरतमंदों, निसहाय, भूखों को भोजन वितरित करन अपना तृतीय वार्षिक समारोह मनायेंगे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं पंजाबी समाज के अग्रज, समाजसेवी शीतल टण्डन का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पंजाबी वेलफेयर संगठन ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जाकर छोटी कन्याओं को फल और चॉकलेट बिस्किट अन्य गिफ्ट दिए और बालिकाओं के साथ संगठन के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम और खुशी से मनाया।
नीरज अरोड़ा ने कहा आज उनके संगठन का तृतीय स्थापना दिवस है। इस अवसर पर संगठन हर साल मानव सेवा कर अपना वार्षिक स्थापना दिवस मनाते हैं। महामंत्री संजय खन्ना ने कहा छोटी कन्याओं देवी रूप है और बच्चों के साथ खुशी मिलती है सभी बालिकाओं के साथ आज अपना तृतीय वार्षिक स्थापना दिवस समारोह मनाया बहुत खुशी हुई। संगठन की ओर से सभी सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फल बिस्किट चिप्स चोकलेट आदि सामान वितरित किए। संगठन की और पंजाबी समाज के वरिष्ठ एवं हमेशा से धर्म कर्म करने वाले समाज सेवी प्रभुजी की रसोई सस्था के संयोजक शीतल टंडन का शाॅल और अंग वस्त्र धारण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पंजाबी वैलफेयर संगठन सहारनपुर के कुनाल गुलाटी, यश अरोड़ा, प्रदीप भटेजा, सदस्य राहुल नारंग, ललित आहुजा, संदीप बजाज, मनीष अरोड़ा, जितेन्द्र चावला, साहिल नागपाल, बबलू बुद्धि राजा, रिषी चावला, प्रथम अरोड़ा, क्रिश अरोड़ा आदि साथी मोजूद रहे।