पंजाबी एकता समिति ने मनाया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस
- सहारनपुर में शहीदी दिवस मनाते सिख समाज के नागरिक।
सहारनपुर। धर्म की रक्षा के लिए शहीद होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर कस शहीदी पर्व पंजाबी एकता समिति यूथ विंग द्वारा आज श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर की शहादत पर प्रकाश भी डाला।
अम्बाला रोड स्थित एक सभागार मे समिति द्वारा हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के ग्रंथी ज्ञानी जितेन्दर सिंह ने बताया कि तत्कालीन शासकों द्वारा हो रही जबरन धर्म परिवर्तन की कार्यवाही से तंग आकर शीर्ष कश्मीरी पंडित आनन्दपुर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के दरबार पहुंचे और उनसे रक्षा की गुहार लगाई। जिस पर गुरु जी अपने शिष्यों के साथ दिल्ली हुकूमत से मिलने के लिए चल पड़े। जब आगरा पड़ाव किया तो हुकूमत की सेना उन्हें बंदी बनाकर आगरा से दिल्ली ले गयी जहाँ उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए बहुत से प्रलोभन दिए गये। जब गुरु जी नहीं माने तो उनके सामने उनके तीन शिष्यों में से भाई सती दास को रुई में लपेट कर जलाया गया। फिर भाई दियाला जी को उबलते खोलते पानी में बैठाकर शहीद किया गया। फिर भाई मती दास को आरे से चीर कर शहीद किया, ये सब कुछ श्री गुरु तेग बहादुर के सामने उनको विचलित करने के लिये किया गया ना तो गुरु के तीनो सिख डरे वो गुरुबानी का शब्द बोलते और सिमरन करते करते धर्म के नाम शहीद हो गये उसके बाद हुकूमत ने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए दिल्ली की उस समय की सबसे भीड़ भाड़ वाली जगह चांदनी चैक पर लोगों के सामने श्री गुरु तेग बहादुर का शीश धड से अलग करके शहीद किया गुरु जी के इस जज्बे की चिंगारी पुरे देश मे फैली और लोगो ने हुकूमत का खुल के विरोध किया जिससे धर्म परिवर्तन रुका।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष और गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के असिस्टेंट मैनेजर एम पी सिंह चावला ने बताया की श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस का मुख्य आयोजन 6 दिसम्बर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर स्कूल मे आयोजित होगा गोष्ठी को समिति के अध्यक्ष एम. पी. सिंह चावला, महामंत्री राजीव फूटेला, यूथ संयोजक सन्नी परुथी, यूथ सहसंयोजक बब्बू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विवेक चावला, गुरजीत मल्होत्रा, अजय सोनी, भानु परुथी, सौरभ सुखीजा, अमित सोनी, अजय सोनी, पंकज खुराना, बलजीत, दीपक अरोड़ा, प्रदीप भंडारी, अनिल धारिया, सन्नी कक्कड,रुपिन्दर बजाज, जीतेन्द्र काली, भूपेंद्र सिंह, योगेश ग्रोवर, अंकित आदि उपस्थित रहे।