पंजाब नेशनल बैंक ने आरसेटी परिसर में आयोजित किया मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम

- सहारनपुर में कार्यक्रम को सम्बोधित करते उप मंडल प्रमुख ओमप्रकाश भलौटिया।
सहारनपुर। पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय सहारनपुर द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 को पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मांटकी झरौली में किसानों एवं ग्रामीण युवाओं के लिए मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएनबी सहारनपुर मंडल के उप मंडल प्रमुख ओमप्रकाश भलोटिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मेगा आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों एवं ग्रामीण युवाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करना है। आरसेटी निदेशक दीपक कुमार ने किसानों को कृषि अवसंरचना कोष ), पशुपालन अवसंरचना विकास निधि योजना , पीएनबी भंडारण योजना एवं कोल्डवेयर सुरक्षित योजना जैसी लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
बेहट शाखा प्रबंधक सुखेंद्र, घुन्ना शाखा प्रबंधक सचिन संभालिया एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद सुलेमान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही बैंक अधिकारी मुस्कान रावत, शिव चैधरी एवं बैंक मित्र संजीव चैहान द्वारा किसानों की बैंक संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे कस्टम हायरिंग सेवा इकाइयों के लिए वित्तपोषण, किसान समृद्धि योजना एवं कृषि यान योजना की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी संयोजक अमित कुमार चैबे ने किया।
उन्होंने लगभग 70 प्रकार के नि:शुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, राष्ट्रीय पशुधन मिशन प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारीकरण योजना एवं स्वयं सहायता समूह (की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 8 शाखाओं के ऋण अधिकारी, शाखा प्रबंधक एवं आरसेटी/आरडीसी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मौके पर ही किसानों एवं युवाओं की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में 150 से अधिक किसानों एवं महिलाओं ने भाग लेकर बैंक की योजनाओं से लाभ प्राप्त किया।