पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पत्नी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने साधा निशाना

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पत्नी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने साधा निशाना

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसके मद्देनजर राज्य की गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और कांग्रेस की अमृता वडिंग के बीच मुख्य रूप से मुकाबला देखा जा रहा है। इस बीच, गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपनी पत्नी अमृता वेडिंग को लेकर बयान दिया। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू ने निशाना साधा है।

पत्नी को लेकर क्या था बयान?

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, “मैं तो बिल्कुल अकेला रह गया हूं। मेरी पत्नी सुबह 6:00 बजे सुर्खी बिंदी लगाकर निकल जाती है और रात 11:00 बजे घर आती है। अब तो यह मेरे काम से भी गई। यह सही बात है जो औरत सुबह 6:00 बजे जाए 11:00 बजे आए वह घर किस काम का रहा। मुझे कोई खाना बनाने वाला ढूंढ दो, जो मेरे घर का खाना बना दे। आने वाले दिनों में भोग ब्याह शुरू हो जाएंगे। शादी विवाह शुरू हो जाएंगे। मैं उसको ढूंढता फिरूंगा कि मुझे 2 मिनट मुलाकात कर ले। मैं आपसे अपील करता हूं कि मेरी पत्नी को जिताकर मुझे मजबूत कर दो, ताकि मेरा मान-सम्मान तो करेगी, ताकि लगे कि उसके पति ने उसको मेहनत कर जिताया है।”

कब है पंजाब में उपचुनाव?

बता दें कि पंजाब की सभी चार सीटों पर पहले वोटिंग 13 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अब मतदान 20 नवंबर को होगा। हालांकि, चुनावी नतीजों की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को ही आएंगे। पंजाब में जिन चार विधानसभा सीटों पर उचुनाव होने हैं उनमें डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल विधानसभा सीट शामिल है।


विडियों समाचार