पंजाब के CM भगवंत मान की अचानक तबीयत बिगड़ी, अरविंद केजरीवाल ने जाना हाल

New Delhi : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खराब तबीयत की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उनका हालचाल जानने उनके घर पहुंचे.
मुख्यमंत्री मान पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. सीएम ने मंगलवार को फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया था.
उन्होंने 3 सितंबर को लोगों से पंजाब की मदद की अपील की. भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, ”पंजाब हर मुश्किल घड़ी में हमेशा हर किसी के साथ खड़ा रहा है. आज हम सभी को इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब के साथ खड़े होने की ज़रूरत है. आइए एक-दूसरे का सहारा बनें.”
उन्होंने कहा, ”बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए चल रहे राहत कार्यों में अपना योगदान दें. आप इसके लिए तस्वीर में दिए गए मुख्यमंत्री राहत कोष के QR कोड को स्कैन करके या फिर दिए गए बैंक खाते में राशि भेज सकते हैं. समय कठिन ज़रूर है, लेकिन एक-दूसरे के साथ से यह भी बीत जाएगा.”
मुख्यमंत्री मान ने बुधवार (3 सितंबर) को इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि पंजाब बहुत बार गिरा है, पंजाब उठा भी है. हर मुसीबत पंजाब ने झेली है, पंजाब में ऐसा हुआ है तो हम झेल लेंगे. पंजाबी ने तुर्किए में आई आपदा में भी लंगर लगाई है. ट्रॉली, राशन लेकर लोग चल पड़े हैं. लोग मदद कर रहे हैं. पानी काफी आ रहा है.
